स्पीक एशिया के खिलाफ चल रही तमाम तफ्तीशों में से एक आगामी 10 जुलाई को पेश होगी। यह जांच कार्पोरेट मामलों का मंत्रालय कर रहा है, जो निर्धारित समय में पेश करेगा। यह जानकारी मंत्रालय के सचिव डीके मित्तल ने समाचार ऐजेन्सी पीटीआई को दी।
श्री मित्तल ने बताया कि स्पीक एशिया भारत में सूचीबद्ध नहीं है अत: धारा 591 कंपनी अधिनियम के तहत उसके विरुद्ध जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरओसी दिल्ली ने यह जांच 10 जुलाई तक पूरा कर पेश करने के लिए कहा है।
सूत्र बताते हैं कि इस जांच प्रक्रिया के दौरान कंपनी ने भारत में अपनी ग्राहक कंपनियों के नामों का खुलासा नहीं किया और न ही अपने 19 लाख सदस्यों को साबित कर देने वाला कोई दस्तावेज प्रस्तुत किया।
सनद रहे कि मई 2011 में बंबई हाईकोर्ट में दायर हुई एक जनहित याचिका के मामले में स्पीक एशिया के 5 वरिष्ठ अधिकारियों को माननीय न्यायालय ने सम्मन जारी कर उपस्थित होने का आदेश दिया है।
Source:-http://www.thebhaskar.com/2011/07/10.html
IT WILL MAKE NO DIFFERENCE TO THE SPEAKASIA AND SPEAKASIANS ALSO TO JOIN THE BULK OF PEOPLES
ReplyDelete